Posts

अक्षय टाइगर ने मार लिया मैदान

फिल्म 'मैदान' की एडवांस बुकिंग शुरू होने के तीन दिन बाद टिकट खिड़की तक पहुंची फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने करीब 50 लाख रुपये की टिकटें पहले 24 घंटे में ही बेच ली हैं। अजय देवगन अभिनीत निर्देशक अमित शर्मा की फिल्म 'मैदान' अब तक सिर्फ 30 लाख के करीब पहुंच पाई है। ये जानकारी देने वाले ट्रेड जानकार बताते हैं कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और फिल्म 'मैदान' के बीच मारामारी होनी ही है और जो भी फिल्म • ज्यादा स्क्रीन्स ले पाएगी, फायदा उसी को होगा। अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बुधवार, 10 अप्रैल को देश विदेश में पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है। हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म को थ्री डी और आईमैक्स में भी रिलीज करने की तैयारियां इन दिनों जोरों पर है।